---Advertisement---

Bihar BEd Entrance Exam Syllabus 2025 : बिहार बीएड परीक्षा सिलेबस एक्जाम पेटर्न यहां देखें।

By Uttam Yadav

Published On:

Bihar BEd Entrance Exam Syllabus 2025
---Advertisement---

Bihar BEd Entrance Exam 2025 Syllabus : यदि आप बिहार बीएड एंट्रेंस परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो बिहार की B.Ed कॉलेज में जल्दी प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला लिया जाएगा और एंट्रेंस परीक्षा मई में संभावित है । लेकिन सबसे जरूरी चीज है – बिहार बेड के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी।

यह परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) द्वारा आयोजित की जाती है, जो कि बिहार के विभिन्न बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए होती है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और स्टूडेंट 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं और 24 मई को परीक्षा भी संभावित है हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

Bihar B.Ed. Entrance Exam 2025 – Overall

Name Of The University  Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED) 2025 – (LNMU)
Name Of The Article Bihar B.Ed. Syllabus 2025
Type Of Article Syllabus
Subject Of Article  Bihar B.ED Entrance Exam 2025 Syllabus & Exam Pattern
Duration of Exam ? 2 Hours
Type of Question? MCQ
Exam Mode? OMR Sheet (Offline)
Bihar B.ED Entrance Exam Date 2025? 24 May (Expected)
Official Website lnmu.ac.in

 

Bihar B.Ed Entrance Exam Syllabus 2025

Bihar B.Ed Entrance Exam Syllabus 2025 Hindi : अगर आप ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित होने वाली B.Ed परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं तो बिहार B.Ed. परीक्षा का सिलेबस कुछ इस प्रकार है कि बिहार B.Ed पाठ्यक्रम 2025 में मुख्य विषय के अलावा ऐसे विषय शामिल होता है जहां स्टूडेंट का कौशल तर्क क्षमता सामान्य जागरूकता और शिक्षक योग्यता का पता चाहिए इसके अलावा कुछ विषय सामान्य जैसे की हिंदी/अंग्रेजी लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग सामान जागरूकता है सिलेबस संबंधित अधिक जानकारी के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

Bihar B.Ed Exam Pattern 2025

Bihar B.Ed Entrance Exam Pattern 2025 Hindi : बिहार B.ED का CET परीक्षा 2 घंटे के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और बिहार B.Ed की परीक्षा में एक-एक अंक के 120 MCQs प्रश्न रहेंगे जहां परीक्षा कल 120 अंक की होगी इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी बिल्कुल नहीं है इसके अलावा यदि आप बिहार B.Ed की परीक्षा में बेहतर स्कोर पाना चाहते हैं तो आप लगातार अभी से तैयारी करें जिससे कि आप इस परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सके और अच्छे कॉलेज में नामांकन ले पाएंगे।

परीक्षा का समय 2 घंटे
कुल प्रश्नों की संख्या 120
कुल अंक 120
प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक
प्रश्न पैटर्न MCQ
मोड ऑफ एग्जाम ऑफलाइन
प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

 

Bihar B.ed Entrance Exam 2025 Syllabus in Hindi
Section  Topics
1. General English (Not for Shiksha Shastri) Fill in the Blanks, Antonyms/Synonyms, Idioms & Phrases, Spelling Error, One Word Substitution
2. संस्कृत (केवल शिक्षा शास्त्री के लिए) संधि/समास, उपसर्ग और प्रत्यय, रस/छंद/अलंकार, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, गद्यांश, रिक्त स्थान की पूर्ति, व्याकरण, पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द
3. सामान्य हिन्दी संधि/समास, उपसर्ग और प्रत्यय, रस/छंद/अलंकार, मुहावरे और लोकोक्तियाँ/कहावतें, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, गद्यांश, रिक्त स्थान की पूर्ति, व्याकरण, पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द
4. Logical & Analytical Reasoning Syllogism, Statement & Arguments, Statement & Assumptions, Courses of Action, Conclusions, Deriving Conclusion, Assertion & Reason, Punch lines, Situation Reaction Tests, Cause & Effect
5. General Awareness History, Geography, Polity, Social Issues, General Science, Five-year Plan, Current Affairs, Miscellaneous Questions
6. Teaching-Learning Environment in Schools Physical Resources, Student-Teacher Relationship, Teaching Process, Ideal Teacher, Curricular & Extra Activities, HR Management in School, Physical Environment

 

Bihar Bed Entrance Exam Pattern 2025? – Subject Wise

क्रम संख्या विषय प्रश्नों की संख्या अंक
1. General English Comprehension (केवल B.Ed.) 15 15
या General Sanskrit Comprehension (केवल Shiksha Shastri) 15 15
2. सामान्य हिंदी (General Hindi) 15 15
3. तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्क (Logical & Analytical Reasoning) 25 25
4. सामान्य जागरूकता (General Awareness) 40 40
5. विद्यालयों में शिक्षण-अधिगम पर्यावरण (Teaching-Learning Environment in Schools) 25 25

 

👉 अपने दोस्तों के साथ यह जानकारी जरूर शेयर करें
📌 अपडेट के लिए lnmu.ac.in वेबसाइट पर विज़िट करते रहें
📝 अगर आप चाहते हैं तो हम आपको मुफ्त PDF नोट्स या प्रैक्टिस क्विज भी भेज सकते हैं – कमेंट करें “YES”

Read More : LNMU UG Part 3 Result 2022-25 (Soon) : LNMU UG Result 2025 Marksheet Download @lnmuuniversity.com

---Advertisement---

Leave a Comment