---Advertisement---

Patliputra University UG Admission 2025-29 Online Form – Apply For BA, BSc, BCom, Check Eligibility, Admission Process & Last Date

By Uttam Yadav

Published On:

Patliputra University UG Admission 2025
---Advertisement---

Patliputra University UG Admission 2025-29 : अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और अब स्नातक (BA, B.Sc, B.Com) में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो Patliputra University, Patna आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन आगामी 25 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा इस लेख में हम जानेंगे Patliputra University UG Admission 2025-29 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी – जैसे पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां।

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक के लिए आवेदन कब से होगा?

आप सभी को यह बताते चले की Patliputra University UG Admission 2025-29 के लिए 25 अप्रैल 2025 से नामांकन के लिए दाखिला प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा 4 जुलाई 2025 से पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी हर हाल में सत्र को शुरू करने का लक्ष्य रखा है।

क्या है Patliputra University?

Patliputra University (PPU), Patna बिहार का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है, जो पटना और उसके आसपास के कॉलेजों को संबद्ध करता है। यहाँ विभिन्न UG कोर्सेज – जैसे कि BA, B.Sc, B.Com, BBA, BCA आदि कराए जाते हैं। विद्यार्थियों का चाहत होता है कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना में उनका दाखिला हो सके क्योंकि यह यूनिवर्सिटी सत्र को काफी समय से समाप्त करता है।

Patliputra University UG Admission 2025- Overview

Name of the University Patliputra University (PPU) Patna
Name of the Article Patliputra University UG Admission 2025-29
Type of Article Admission
Course Type UG CBCS (B.A, B.Sc & B.Com)
Who Can Apply For Admission? All of Us
Online Application Starts For PPU UG Admission 2025? 25th April, 2025
Session Starts 04th July, 2025 ( Highly Expected )
Duration 3 & 4 Yrs CBCS Courses
Patliputra University Official Website https://ppuponline.in/

 

Course Wise Required Educational Qualification For Patliputra University UG Admission 2025?

Course Required Educational Qualification
B.A Honours 12वीं परीक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंको से उत्तीर्णता होनी चाहिए।
B.Sc Honours 45% Marks in the +2 Examination in the Concerned Subject.
For Botany, Zoology Minimum 45% Marks in Biology in +2 Examination.
B.Com Honours 45% Marks in Commerce Subjects ( Accountency + Business Studies + Enterprenuership+ Business Economics )
For +2 Arts and Science Students Required MInimum 50% Marks

 

  • अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास की हो।
  • सामान्य वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए (कुछ कोर्सेस में अलग नियम हो सकते हैं)।
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) को नियमानुसार छूट मिलती है।

Patliputra University UG Admission 2025-29 (Application Fee)

  • सामान्य / ओबीसी / EWS वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क – ₹600/-
  • एससी / एसटी वर्ग के लिए – ₹450/-

चयन प्रक्रिया

  • सभी विद्यार्थियों का चयन Merit List के आधार पर होगा
  • मेरिट लिस्ट के लिए www.ppup.ac.in वेबसाइट को नियमित चेक करते रहें

Patliputra University UG Admission 2025-29 जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना में Patliputra University UG Admission 2025-29 दाखिला हेतु कॉलेज में इस लेख में दिए गए दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा ना की स्कैन करके अपलोड करना है।

  • 1. 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 2. 10वीं 12वीं की मार्कशीट (Date of Birth प्रमाण के रूप में)
  • 3. पासपोर्ट साइज फोटो
  • 4. आधार कार्ड
  • 5. Caste Certificate (यदि लागू हो)
  • 6. Residential Certificate (कुछ कोर्स में आवश्यक पड़ सकती है)
  • 7. प्रोविजनल सर्टिफिकेट
  • 8. मोबाइल नंबर
  • 9. 8 पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Patliputra University UG Admission 2025

आवेदन कैसे करें? (How to Apply) Patliputra University UG Admission 2025

यदि आप 12वीं पास विद्यार्थी हैं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में UG कोर्सेज – जैसे कि BA, B.Sc, B.Com, मैं दाखिला लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख के नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है जिसे फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

  1. Patliputra University UG Admission 2025 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Patliputra University की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ppup.ac.in पर जाएं।
  2. अब इसके बाद में एडमिशन पोर्टल का लिंक 21 अप्रैल 2025 को UG Admission 2025 (Link) एक्टिव होगा जहां क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  4. अब अगले स्टेप में यहां आवेदन शुल्क का भुगतान करें (UPI/Net Banking/Debit Card से)।
  5. आवेदन सबमिट कर लें और प्रिंट आउट निकालें अपने पास सुरक्षित रखें।
  6. आवेदन करने के बाद नामांकन लेने के लिए विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा मेरिट लिस्ट के लिए स्टूडेंट समय-समय पर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर चेक करते रहें।
Patliputra University UG Admission 2025-29 Link  (Link Will Active On 25th April, 2025)
Official Website of PPU www.ppup.ac.in

 

नोट: सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे Patliputra University की ऑफिशियल वेबसाइट www.ppup.ac.in पर जाकर पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें और समय पर आवेदन करें।

Read More : LNMU UG Part 3 Result 2022-25 (Soon) ; LNMU UG Result 2025 Marksheet Download @lnmuuniversity.com

---Advertisement---

Leave a Comment