---Advertisement---

RRB ALP New Vacancy 2025 Apply Online (9900 Post) – @rrbapply.gov.in

By Uttam Yadav

Published On:

RRB ALP Vacancy 2025
---Advertisement---

RRB ALP Vacancy 2025 : अगर आप रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे ने 9900 सहायक लोको पायलट पदों की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है (RRB ALP Notification 2025) रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा लोको पायलट के पद के लिए योग उम्मीदवारों का भारतीय के लिए आरआरबी ALP परीक्षा आयोजित करता है।

10 अप्रैल 2025 से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ऑनलाइन आवेदन विंडो खोली जाएगी आरआरबी के इन आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे आवेदन करने के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए इसके अलावा आईटीआई और डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेशन/ SSLC पास सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे।

RRB ALP Notification 2025 जारी?

रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ने रोजगार समाचार पत्र के माध्यम से सहायक लोको पायलट का 9900 पदों की रिक्तियां के लिए आरआरबी एलपी भारती 2025 का अधिसूचना (CEN नंबर 1/2025) का संक्षिप्त अधिसूचना जारी किया था इसके अलावा आधिकारिक आरआरबी एलपी अधिसूचना 10 अप्रैल 2025 को जारी जो भी उम्मीदवार ALP पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विज्ञापन को अवश्य देखना चाहिए।

RRB ALP New Vacancy 2025

RRB ALP Vacancy 2025- Overall

आरआरबी ALP Vacancy 2025 सहायक लोको पायलट पदों के लिए उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जा रही है क्योंकि 9900 ALP रिक्त पदों को भरने के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे तो उन विद्वारों का चयन सीबीटी 1 सीबीटी 2 और सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा आरआरबी ALP 2025 परीक्षा का अवलोकन नीचे दिए गए सारणी में देखें।

Organisation Railway Recruitment Board (RRB)
Posts Name Assistant Loco Pilots (ALP)
Total Vacancies 9900
Advt. No 01/2025
Registration Dates 10th April to 9th May 2025
Age Limit 18 to 30 Years
Educational Qualification Matriculation + ITI/ Diploma Course
Medical Standard A-1
Selection Process CBT I
CBT II
CBAT
Document Verification
Official website https://www.rrbcdg.gov.in/

 

RRB ALP Vacancy 2025 important Dates

रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ALP Vacancy 2025 Online Apply Link 10 अप्रैल 2025 को सक्रिय किया जाएगा आरआरबी के इस आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे RRB ALP Vacancy 2025 की सभी महत्वपूर्ण तिथियां इस आर्टिकल के नीचे टेबल में दी गई है।

Events Important Dates
RRB ALP 2025 Notification 10th April 2025
Starting Date of Online Application 10th April 2025
Last Date of RRB ALP Apply Online 2025 9th May 2025
Last Date of Payment of Fees 9th May 2025
RRB ALP Application Form Modification To be notified

 

पात्रता (Eligibility):

  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक/SSLC पास और ITI या डिप्लोमा होना अनिवार्य।

  • आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी)।

RRB ALP आवेदन कैसे करें?
  1. RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।

  2. RRB ALP 2025 Recruitment” लिंक पर क्लिक करें।

  3. पंजीकरण करें, लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

  5. फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट लें।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा:

  1. CBT 1 (प्रारंभिक परीक्षा)

  2. CBT 2 (मुख्य परीक्षा)

  3. CBAT (Computer-Based Aptitude Test)

  4. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)

📌 नोट: आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन भरते समय सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें।

Read More : Bihar BEd Entrance Exam Syllabus 2025 : बिहार बीएड परीक्षा सिलेबस एक्जाम पेटर्न यहां देखें।

---Advertisement---

Leave a Comment